25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : खाना खजाना में एक हजार रुपये में कराया जाता था देह व्यापार का धंधा

बुधवार की शाम हुई छापेमारी में होटल संचालक सहित 10 धराये

भभुआ सदर. शहर के पूरब मुहल्ले के पास स्थित सोनहन बस पड़ाव के समीप खाना खजाना मैरिज हॉल एंड रेस्टोरेंट में एक हजार रुपये पर देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा था. यह धंधा होटल संचालक द्वारा किया जाता था. इसके लिए लड़की की व्यवस्था होटल संचालक द्वारा ही की जाती थी. इसका खुलासा बुधवार को एसडीपीओ उमेश कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी के बाद पकड़ाये होटल के कर्मियों से पूछताछ के बाद आये तथ्य के आधार पर दर्ज प्राथमिकी से हुआ है. पुलिस ने उक्त मामले में गिरफ्तार किये गये संचालक सहित 10 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

बुधवार को रेस्टोरेंट से लड़का-लड़की व आपत्तिजनक समान की हुई थी बरामदगी

बुधवार देर शाम देह व्यापार की मिली गुप्त सूचना पर भभुआ एसडीपीओ उमेश कुमार व थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट व महिला पुलिस ने खाना खजाना मैरिज लॉन व होटल पर छापा मारा था. इस दौरान होटल के कमरों से लड़की और कई लड़कों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था. मामले में पुलिस ने मौके से होटल संचालक सहित 10 लोगों को हिरासत में लिया गया था. मामले में भभुआ थाने की महिला एएसआइ श्रद्धा-सुमन ने होटल संचालक सबार गांव निवासी कन्हैया प्रसाद के बेटे राजीव जायसवाल और उसके बेटे अर्पित जायसवाल सहित होटल मैनेजर रोहतास जिले के कछवा थाना अंतर्गत उजरु निवासी अजय कुमार राय, होटल स्टॉफ दियरी करमचट निवासी बृजलाल राम, धवपोखर गांव निवासी फिरोज अंसारी, मोहनिया निवासी इरफान सुलेमानी, माहताब हुसैन, शोएब अहमद, रियासत सुलेमानी व भभुआ वार्ड 15 निवासी फिरोज सुलेमानी के बेटे सैफ सुलेमानी के खिलाफ देह व्यापार में संलिप्त पाये जाने पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्राथमिकी में एक हजार रूपये पर देह व्यापार की बात आयी सामने

महिला एएसआइ द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में कहा गया है कि खाना खजाना होटल में छापा मारा गया. होटल के कमरा नंबर 406 से एक लड़का व लड़की को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. इस दौरान जब होटल मालिक राजीव कुमार से कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो उसके द्वारा बताया गया कि वह लोग होटल में देह व्यापार का धंधा करते हैं और नीचे के कमरे में भी पांच लड़के छुपे हुये हैं. सूचना पर होटल के निचले तल पर छापेमारी की. नीचे कमरे से पांच लड़कों को पुलिस ने पकड़ा. फिर उनसे पूछताछ की. लड़कों ने बताया कि होटल मालिक के द्वारा उनसे एक हजार रुपये लिया जाता है. इसमें पांच सौ रुपये वह स्वयं रखते हैं, बाकी पांच सौ रुपये होटल में बुलायी जानेवाली लड़की को दिया जाता है. आज एक लड़की आयी थी, जिसके पास होटल संचालक द्वारा बारी बारी से भेजा जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel