दुर्गावती. मुख्यालय बाजार में खड़ी एक बाइक की डिक्की से लाखों रुपये के गहनों की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस घटना से पीड़ित क्षेत्र के कर्णपुरा पिपरा गांव निवासी स्वर्ण व्यवसायी अजय सेठ ने पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित व्यवसायी ने बताया है कि प्यारी आभूषण केंद्र के नाम से इलाके के चेहरिया बाजार में दुकान है. शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे अपने दुकान से अपने घर कर्णपुरा जा रहा था. इसी क्रम में शाम करीब 6:45 बजे दुर्गावती मार्केट के कान्हा वस्त्रालय के सामने आम की दुकान पर आम लेने के लिए रूका. इसी चंद समय में बाइक की डिक्की से लगभग 80 ग्राम सोने के आभूषण सहित अन्य आभूषण, जिसकी कुल कीमत लगभग नौ लाख थी. अज्ञात चोर डिग्गी का लाक तोड़ आभूषण चोरी कर ले भागे. साथ ही पीड़ित ने दिचे आवेदन में यह भी कहा है कि लगभग दो वर्ष पहले भी मेरे साथ इसी तरह की घटना चेहरिया मार्केट में हुई थी. तब भी पुलिस को आवेदन दिया था. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है