रामगढ़. थाना क्षेत्र के रामगढ़-देवहलिया पथ के किनारे खड़ी एक स्कूटी की डिक्की से तीन लाख रुपये की चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़िता द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र के नरहन गांव के रहने वाले राम आशीष के पुत्र कृष्ण कुमार सिंह पीएनबी बैंक से अपने खाते से 3 लाख रुपये की निकासी किये और निकासी के बाद पैसे को प्लास्टिक में लपेटकर अपनी स्कूटी की डिक्की में रखने के बाद उक्त वाहन को लेकर अपने गांव के लिए निकल पड़े. डहरक रोड में सड़क के किनारे अपने वाहन को खड़ा कर कुछ निजी कार्य के लिए दूसरे की दुकान पर चले गये. कुछ देर बाद सामान लेने के बाद स्कूटी लेकर घर चले गये. घर पहुंचकर जब पैसा निकालने के लिए डिक्की खोले, तो डिक्की में रखे रुपये गायब थे. तत्काल उनके द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस पीड़ित द्वारा बताये उक्त पथ पहुंची. पीड़िता द्वारा जिस स्थल पर स्कूटी खड़ी की थी, वहां पर पहुंचकर मामले की जांच की गयी. उक्त स्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की भी जांच की गयी. पीड़ित कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि नौ मई की शाम रामगढ़ पीएनबी बैंक से करीब चार बजे अपने खाते से 3 लाख रुपये निकासी कर अपने स्कूटी की डिक्की में पैसे रखे थे. डहरक रोड में सड़क के किनारे अपनी स्कूटी को खड़ा कर एक दुकान पर कलर का टंकी लेने गये थे. टंकी लेने के बाद अपनी स्कूटी को लेकर घर चले गये, घर पहुंचने पर स्कूटी की डिक्की खोले तो देखा पैसा गायब है. साथ ही डिक्की में रखा एसबीआई बैंक का पासबुक, चेक, पीएनबी बैंक का पासबुक, चेक व जमीन के कागजात भी गायब मिले. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि बाइक की डिक्की से तीन लाख की चोरी होने का मामला आया है. पीड़ित द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है