बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही था महिला
चैनपुर.
थाना क्षेत्र के हाटा नगर स्थित अति व्यस्त हाटा तिमुहानी पर बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही एक महिला से बीस हजार रुपये छिनकर एक उचक्का भाग निकला. महिला कुछ समझ पाती तब तक उचक्का वहां से गायब हो चुका था.भुक्तभोगी महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी गंगाधर यादव की पत्नी गीता देवी बतायी जाती है. इस घटना के बाद चैनपुर थाना पहुंची गीता देवी ने आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. आवेदन में गीता देवी ने बताया है कि वह हटा बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एक सीएसपी बैंक से बीस हजार रुपये निकाल कर झोला में रख घर जा रही थी. तभी जब वह हाटा तिमुहानी पर पहुंची तो एक व्यक्ति अचानक उसके झोले में हाथ डालकर बीस हजार रुपये निकाल लिया और पूर्व दिशा की ओर भाग गया. जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक वह व्यक्ति वहां से भाग निकला था. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद वह आवेदन देने के लिए चैनपुर थाना पहुंची है. इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते मामले की जांच की जा रही हैडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है