मोहनिया शहर.
गुरुवार को टोल प्लाजा पर सड़क निर्माण के दौरान सड़क काटते समय ग्राइंडर मशीन से एक मजदूर का पैर कट गया. जिसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. घायल मजदूर का प्राथमिक उपचार किया गया. घायल मजदूर प्रवेश पटेल बताया जाता है. जानकारी के अनुसार टोल प्लाजा पर सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा हैं. इसमें निर्माण कार्य को लेकर मजदूर सड़क काट रहा था. इसी दौरान ग्राइंडर मशीन से पैर कट गया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद तत्काल घायल मजदूर को एनएचएआइ के एंबुलेंस से इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है