भभुआ सदर.
हॉकी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की ओर से प्रथम जूनियर बालक व बालिका राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता-2025 का आयोजन 13 से 17 जुलाई 2025 तक राजगीर में किया जा रहा है. जिसमें हॉकी एसोसिएशन ऑफ कैमूर ने खिलाड़ियों के चयन के लिए ट्रायल 9 जुलाई को भभुआ के जगजीवन स्टेडियम में रखा है. इस प्रतियोगिता में शामिल होने के संबंध में हॉकी एसोसिएशन ऑफ कैमूर के सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि कैमूर के सभी हॉकी खिलाड़ियों को 9 जुलाई को सुबह 9 बजे जगजीवन स्टेडियम भभुआ में अपना आधार कार्ड और विद्यालय पहचान पत्र लेकर हॉकी किट के साथ आना होगा. इस ट्रायल में जो भी खिलाड़ी का चयन होता है, वह 13 जुलाई को राजगीर में शुरू होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे. 9 जुलाई को आयोजित ट्रायल के दौरान हॉकी एसोसिएशन ऑफ कैमूर के अध्यक्ष संदीप तिवारी, उपाध्यक्ष महावीर सिंह, कन्वेनर अवधेश कुमार और हरिशंकर तिवारी, ट्रेजरर राहुल शुक्ला, हॉकी एसोसिएशन आफ कैमूर के मीडिया प्रभारी अजीत कुमार और सदस्य विकास कुमार, आनंद निषाद, आसिफ हुसैन ,नीरज कुमार, सोनू कुमार शर्मा, अजय निषाद और कुलदीप सिंह आदि उपस्थित रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है