कर्मनाशा.
दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला गांव के पास सोमवार की रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ते हुए दो पुलों के बीच पलट गया. हालांकि, घटना में चालक बाल-बाल बच गया. जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात एक ट्रक पशु आहार लोड कर यूपी से बिहार की तरफ जा रहा था. जैसे ही ट्रक दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला गांव के समीप पहुंचा कि एक पिकअप को बचाने के क्रम में ट्रक रेलिंग को तोड़ते हुए दो पुलों के बीच में पलट गया. वहीं, संयोग अच्छा रहा कि घटना में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया. सूचना पाकर दुर्गावती पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आगे की आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है