रामगढ़.
थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपित एक नाबालिग प्रेमी को हिरासत में लेते हुए एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. आरोपित प्रेमी बक्सर जिले का, तो गिरफ्तार दूसरा आरोपित रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी रामदेव राम बताया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले थाना क्षेत्र एक गांव के एक युवती से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया था. पुलिस मामले में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करते हुई आगे की कार्रवाई करने में जुटी थी. मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित नाबालिग प्रेमी को हिरासत में लेते हुए प्रेमी के मौसा को गिरफ्तार कर लिया. उक्त मामले में थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती से साथ दुष्कर्म के मामले में नाबालिग प्रेमी को हिरासत में लेते हुए एक अन्य अभियुक्त प्रेमी के मौसा को गिरफ्तार किया गया है. दोनों को रामगढ़ रेफरल अस्पताल में मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है