भभुआ शहर.
भभुआ प्रखंड क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश के कारण कुकुनहिया नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को सुबह से नदी में जल प्रवाह इतना अधिक हो गया कि पानी सड़क पर चढ़ आया. मुख्य संपर्क मार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया. नदी का पानी भभुआ-कोरी, मुख्य मार्ग पर बहने लगा. इससे प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांवों का शहर से संपर्क पूरी तरह कट गया है. नदी के बढ़े जलस्तर से विशेष रूप से कोरी, जलालपुर, झिंगईडीहरा, खैरा, सहित दर्जनों गांवों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग जरूरी काम के लिए भी शहर नहीं जा पा रहे हैं. स्कूल और दफ्तर जाने वाले छात्रों और कर्मचारियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के दिनों में कुकुनहिया नदी का जलस्तर हर साल बढ़ता है. इससे यही स्थिति बनती है, लेकिन इस बार पानी का बहाव कुछ ज्यादा ही तेज है. इसी परेशानी को देखते हुए एक ऊंचे पुल का निर्माण किया जा रहा है. पुल का निर्माण कार्य करीब डेढ़ बरसो से चल रहा है. लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण पुल का निर्माण आज तक नहीं हो पाया, जहां ऊंचे रास्ते के अभाव में ग्रामीणों को वैकल्पिक रास्तों से आवागमन करना पड़ रहा है, जो कि काफी लंबा और जोखिम भरा है, ग्रामीणों का कहना है कि जल्द से जल्द इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाए, ताकि हर साल बरसात में उन्हें ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है