22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैर फिसलने से गड्ढे में गिरकर युवक घायल, इलाज के दौरान मौत

अधौरा थाना क्षेत्र के आथन चरकी गांव की घटना

अधौरा.

थाना क्षेत्र के आथन चरकी गांव में पैर फिसलने से पानी भरे गड्ढे में गिरकर एक युवक घायल हो गया़ इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि नंदलाल उरांव के पुत्र हरिचंदन उरांव (उम्र 22 वर्ष) शनिवार को सुबह उठकर गांव के दक्षिण तरफ दरगाही टोले के छलका के तरफ शौच करने के लिए गया था. शौच के बाद पानी छूने गया. तभी पैर फिसलने से गहरी पानी में गिरकर डूबने लगा. इसकी खबर लगते ही अगल बगल खेत पर काम कर रहे मजदूरों ने हल्ला किया. परिवार वाले व ग्रामीण मौके पर पहुंच कर उसे पानी से बाहर निकाला. उसकी सांस चल रही थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए निजी वाहन से अधौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. डॉ चंदन कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. असके सूचना पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे अधौरा थाना के एसआइ बिरेंद्र उरांव ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करने के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा. मृतक दो भाई थे. इनमें मृतक हरिचंदन उरांव सबसे बड़ा लड़का था. इधर, युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel