चैनपुर.
थाना क्षेत्र के इसिया गांव में रविवार की सुबह शौच करने गये एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान इसिया गांव निवासी विद्यार्थी राम के 27 वर्षीय पुत्र कन्हैया राम के रूप में हुई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया़ तालाब के पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में पता चला है कि कन्हैया राम रविवार की अहले सुबह लगभग चार बजे शौच के लिए घर से निकला था. इस दौरान पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गया और गहरे पानी में चला गया़ इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. गांव के कुछ लोग खेत की जुताई को लेकर सुबह जब खेत की तरफ गये, तो लोगों ने देखा कि तालाब में एक व्यक्ति का शव पानी की सतह पर तैर रहा है. लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. इसके बाद तालाब के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाना को देते हुए शव को तालाब से बाहर निकला. उसकी पहचान गांव के ही कन्हैया राम के रूप में हुई. इधर, शव के निकलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया़ उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है