21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से निकला युवक दो दिन बाद भी नहीं लौटा वापस

प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी के पास से मिली बाइक

दुर्गावती. थाना क्षेत्र के धनेछा गांव निवासी नंदलाल यादव का पुत्र प्रमोद कुमार बीते सोमवार को घर से काम पर निकला था, जो दो दिन बाद भी वापस घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद इस संबंध में परिजन ने पुलिस को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. मिली जानकारी के अनुसार, इस संबंध में युवक के भाई मनोज कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि प्रमोद बीते 12 मई की रात लगभग 9:30 बजे रोहतास ट्रांसपोर्ट एजेंसी के लिए घर से निकला था. अपने ऑफिस के हीरो होंडा डीलक्स बाइक संख्या जेएच 09 एजेड 8259 से कनौडीया फैक्ट्री कुड़ारी में गया, वहां जाने के कुछ ही समय बाद रिटर्न हिमालया सीमेंट फैक्ट्री में गया और हिमालया से लगभग रात 10 बजे रात में घर के लिए निकला था, जो घर वापस नही आया. उसका मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा है. बाइक की भी कोई सूचना नही है. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल रहा है. उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष है. प्रमोद रोहतास ट्रांसपोर्ट एजेंसी में काम करता था. 12 मई की रात लगभग 10:8 बजे उससे बात भी हुई. वह घर के लिये चला था, जो अब तक वापस घर नहीं लौटा. जिस बाइक से घर आ रहा था, वह बाइक सरकारी अस्पताल दुर्गावती परिसर के तिमुहानी के पास से मिली है. वहां, लगे सीसीटीवी से पता चलता है कि करीब 10:11 पर वहा बाइक खड़ा की, लेकिन इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने कहा कि युवक की बाइक प्रखंड मुख्यालय परिसर के पास से मिली है, जो बाइक खड़ा करने के बाद कही चला गया गया है. आगे कार्रवाई करते हुए पता लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel