भगवानपुर.
मुहर्रम पर ताजिया जुलूस को लेकर बुधवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर व अंचलाधिकारी अपर्णा कुमारी की उपस्थिति में जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. इसमें प्रशासन ने आपसी सौहार्द व भाईचारा के साथ पर्व मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की. उपस्थित लोगों को गाइडलाइंस के अनुसार ही पर्व मनाने का निर्देश दिया. वहीं, थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा की जुलूस को किसी भी स्थिति में निजी क्षेत्र व निजी मार्ग से लेकर नहीं ले जाया जायेगा. तय रूट से ही जुलूस निकाला जायेगा. जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहेगी. इस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही बताया गया कि सभी प्रमुख गांवों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की जायेगी. सोशल मीडिया व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाहें रहेंगी. दोषियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है