भभुआ सदर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अगले महीने के आठ से 11 तारीख तक जिले के भभुआ, नुआंव, रामगढ़ व मोहनिया में विशेष पहचान शिविर और प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन किया जायेगा. इसको लेकर बिहार सरकार के अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर और जिला प्रशासन द्वारा प्रखंड मोहनिया, रामगढ़, नुआंव और भभुआ में दिव्यांगों के लिए विशेष पहचान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों में दिव्यांगता प्रमाणपत्र व विशिष्ट पहचान पत्र यानी यूडीआइडी कार्ड बनाने और निर्गत करने हेतु प्रखंडवार मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. मेडिकल बोर्ड में इएनटी डॉ श्यामाकांत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रविरंजन प्रकाश, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन कुमार प्रकाश रहेंगे. पहले दिन आठ जुलाई को नुआंव सीएचसी में शिविर लगेगा. 9 जुलाई को रामगढ़, 10 जुलाई को अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया और 11 जुलाई को भभुआ सीएचसी में शिविर का आयोजन किया जायेगा. दिव्यांगता बोर्ड में प्रतिनियुक्त विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय व तिथि के अनुसार संबंधित संस्थान में उपस्थित होकर दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता की जांच कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कैमूर भी इन शिविरों में आवश्यक कानूनी सहायता और जागरूकता प्रदान करने में सहयोग करेगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी पात्र दिव्यांगों को उनके अधिकारों और उपलब्ध लाभों के बारे में पूरी जानकारी मिले. सभी संबंधित दिव्यांगों से अनुरोध किया गया है कि वह भी इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने प्रमाण पत्र व यूडीआइडी कार्ड बनवाने हेतु निर्धारित तिथि व समय पर शिविर स्थल पर उपस्थित रहें. …11 तक विशेष पहचान शिविर व प्रमाणपत्र वितरण शिविर का होगा आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है