कर्मनाशा.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर बुधवार को दुर्गावती में चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है. इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व समर्थकों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की है. दरअसल भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बिहार में मतदाता सूची को लेकर चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान का महागठबंधन विरोध कर रहा है. इसी संदर्भ में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देशानुसार बुधवार को दुर्गावती में जीटी रोड पर 8:00 बजे से चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी व समर्थकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गयी है. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान ने बताया कि कल 8:00 से विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के विरोध में दुर्गावती में जीटी रोड जाम किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है