23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कचहरी गेट से दिनदहाड़े एक ही दिन दो बाइक ले भागे चोर

शहर में बाइक चोरी मामले में कुख्यात हो चुके कचहरी गेट से शातिर चोर सोमवार को एक ही दिन दो मोटरसाइकिल उड़ा ले गये.

भभुआ सदर. शहर में बाइक चोरी मामले में कुख्यात हो चुके कचहरी गेट से शातिर चोर सोमवार को एक ही दिन दो मोटरसाइकिल उड़ा ले गये. जबकि, कचहरी गेट और उसके आसपास चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की तैनाती के अलावा हर तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं, लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि दिनदहाड़े बाइक की चोरी कर भाग निकल रहे हैं और पुलिस बाइक चोरों की गिरफ्तारी की जगह अंधेरे में हाथ-पांव मारती फिर रही है. गौरतलब है कि इससे पहले 10 जून को भी कचहरी गेट के समीप से एक ही दिन दो लोगों की बाइक चोरी चली गयी थी. गौर करें तो पिछले चार महीने में दो दर्जन से अधिक बाइक चोरी जा चुकी है, लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिस के हाथ ना तो शातिर चोर लग रहे हैं और ना ही चोरी जा रही बाइकें ही बरामद हो पा रही है. सोमवार को कचहरी गेट से चोरी बाइक के संबंध में दोनों पीड़ितों ने भभुआ थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. इसमें पीड़ित दुर्गावती थानाक्षेत्र के अकोढ़ी मेला गांव निवासी रामानंद गुप्ता ने बताया कि वह सोमवार सुबह अपने भाई रामकृपाल साह की बाइक लेकर भभुआ कचहरी में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता से मिलने आया था. बाइक कचहरी गेट पर खड़ी कर दी थी. इसके बाद जब वह 10.45 बजे वापस लौटा, तो उसकी बाइक गेट के बाहर नहीं थी. उसने काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला. उधर, सोमवार को ही व्यवहार न्यायालय में काम कराने आये एक व्यक्ति की बाइक चोर उड़ा ले गये. मामले में भगवानपुर थाना क्षेत्र के पिहरा गांव निवासी नरसिंह राम ने भभुआ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी में बताया कि वह सोमवार सुबह कोर्ट के कार्य से व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता से मिलने बाइक से आया था. उसने अपनी बाइक कचहरी गेट के पश्चिम तरफ खड़ा कर दिया और कचहरी के अंदर चला गया. काम कराकर जब वह बाहर लौटा, तो उसकी बाइक जगह से गायब थी. उसने काफी खोजबीन की, लेकिन उसकी बाइक का कहीं पता नहीं चला. = सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद लगा दे रहे सेंध बाइक चोरी की हो रही घटनाओं में सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि शहर में सबसे सुरक्षित एरिया एसपी आवास और मजिस्ट्रेट आवास से घिरे सिविल कोर्ट को माना जाता है, जहां सीसीटीवी कैमरे सहित सुरक्षा के तमाम तामझाम हैं, लेकिन उसी कचहरी गेट से चोर पिछले चार महीनों में लगभग दो दर्जन से अधिक बाइक गायब कर चुके हैं. जबकि, कचहरी मुख्य द्वार के समीप ही पुलिस टीम भी तैनात रहती है और पुराने मंडलकारा व एसपी आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. लेकिन इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद शातिर बाइक चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा दे रहे हैं. = 10 जून को भी एक ही दिन कचहरी गेट से दो बाइकों की हुई थी चोरी = गेट के पास पुलिस की तैनाती व सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel