भभुआ सदर…. बाइक चोरी मामले में पहले से कुख्यात शहर के कचहरी गेट से शातिर चोर 10 तारीख को एक ही दिन दो मोटरसाइकिल उड़ा ले गये. जबकि कचहरी गेट और उसके आसपास चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की तैनाती के अलावा हर तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. लेकिन इसके बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिनदहाड़े बाइक की चोरी कर भाग निकल रहे है और पुलिस बाइक चोरों की गिरफ्तारी की जगह अंधेरे में हाथ पांव मारती फिर रही है. गौरतलब है कि 10 तारीख को शातिर चोर दो लोगों की बाइक उड़ा ले गये. इस मामले में बाइक चोरी के शिकार लोगों द्वारा भभुआ थाने में बाइक चोरी की एफआइआर दर्ज कराते हुए चोरी गयी बाइक की बरामदगी की गुहार लगायी है. 10 जून को कचहरी गेट से चोरी गये बाइक के संबंध में वार्ड 8 निवासी असलम अंसारी के बेटे शहजाद अंसारी ने बताया कि वह 10 तारीख को सुबह 8 बजे कचहरी गेट के समीप बाइक लगाकर आवश्यक कार्य से कचहरी में गया था, लेकिन थोड़ी देर बाद ही जब वह वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी. वहीं, थानाक्षेत्र के भगवानपुर थानाक्षेत्र के तोड़ी गांव निवासी बालेश्वर राम की बेटी चंद्रावती कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह 10 तारीख को सुबह 8 बजे अपने पति के साथ बाइक से कोर्ट के काम से कचहरी आयी थी. उसके पति ने बाइक कचहरी गेट के पास खड़ी कर दी थी. जब वह कोर्ट का काम समाप्त कर पति के साथ लौटी, तो बाइक गायब हो चुकी थी. काफी खोजबीन की, लेकिन बाइक का पता नहीं चला. = सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद लगा दे रहे सेंध बाइक चोरी की हो रही घटनाओं में सबसे आश्चर्यजनक पहलू यह है कि शहर में सबसे सुरक्षित एरिया एसपी आवास और मजिस्ट्रेट आवास से घिरे सिविल कोर्ट को माना जाता है, जहां सीसीटीवी कैमरे सहित सुरक्षा के तमाम तामझाम हैं, लेकिन उसी कचहरी गेट से चोर पिछले चार महीनों में लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक गायब कर चुके हैं. जबकि, कचहरी मुख्य द्वार के समीप ही पुलिस टीम भी तैनात रहती है और पुराने मंडलकारा व एसपी आवास के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन इतनी सुरक्षा के बावजूद शातिर बाइक चोर अपने मंसूबे में कामयाब हो जा रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगा दे रहे हैं. = गेट के पास पुलिस की तैनाती व सीसीटीवी कैमरे होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है