= पीजोमीटर लगने से भूमिगत जलस्तर की मिलेगी सटीक जानकारी
= इससे भूजल विकास प्रबंधन में मिलेगी सहायताभभुआ शहर.
भू-मापक जलस्तर के सटीक जानकारी व निगरानी के लिए भभुआ व अधौरा प्रखंड क्षेत्र में पीजोमीटर लगाये जायेंगे. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी को जमीन चिह्लित करने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है़ पीजोमीटर लगने से भूमिगत जलस्तर की जानकारी मिल सकेगी़ इससे आम लोगों को जल स्रोतों के सही स्थिति की जानकारी मिल सकेगी़ विभागीय जानकारी के अनुसार, यह योजना जल संसाधन विभाग, लघु सिंचाई विभाग की ओर से चलायी जा रही है़ इसका उद्देश्य जिले के विभिन्न इलाकों में भू-जलस्तर की स्थिति का वैज्ञानिक तरीके से आकलन करना है़ विभाग ने भभुआ और अधौरा प्रखंडों में प्राथमिक रूप से पीजोमीटर स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा है़ इसके तहत प्रखंड में कम से कम एक-एक स्थान पर पीजोमीटर का निर्माण होगा़ इसको लेकर दोनों प्रखंडों के बीडीओ से पत्र के माध्यम से कहा गया है कि वे उपयुक्त स्थान चिह्नित कर इसकी रिपोर्ट दें, ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू हो सके. इधर, इस संबंध में भभुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि यह पीजोमीटर आधुनिक तकनीक से युक्त होगा़ वर्ष भर में जलस्तर में होने वाले उतार-चढ़ाव की निगरानी हो सकेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है