26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन के धक्के से बाइक सवार तीन युवक से घायल

करमचट डैम जा रहे थे तीनों युवक

भभुआ सदर.

भभुआ-बेलांव पथ पर जद्दूपुर गांव के पास चारपहिया वाहन ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. चिकित्सक ने तीनों का इलाज किया़ जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के भदौरा गांव निवासी दिनेश मौर्य का पुत्र रोहित कुमार, उमेश सिंह का पुत्र अरुण कुमार, व विष्णु गोंड का पुत्र गोविंद गोंड घायल में शामिल हैं. सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती घायल गोविंद गोंड ने बताया कि वे तीनों उत्तर प्रदेश गाजीपुर के भदौरा गांव से रविवार को एक ही बाइक पर सवार होकर कैमूर जिले के करमचट बांध पर घूमने के लिए गये थे़ वे बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे़ तभी शाम 3:00 बजे के करीब वे जैसे ही भभुआ बेलांव पथ पर जद्दुपुर गांव के पास पहुंचे विपरीत दिशा से आ रहे एक चारपहिया वाहन ने उनके बाइक में टक्कर मार दी. इसमें वे तीनों घायल हो गये़ आसपास के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भिजवाया व इस हादसे की सूचना परिवार जनों को दी गयी़ वहीं, सदर अस्पताल में तीनों घायलों का इलाज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel