भभुआ सदर.
बाबा भोले के भक्तों के लिए सावन का महीना बहुत ही खास होता है. पूरे सावन माह के दौरान शिव भक्त बाबा भोले पर बेलपत्र, जल व दूध चढ़ाते हैं. आज सावन महीने की तीसरी सोमवारी है. तीसरी सोमवारी पर बाबा भोले पर बेलपत्र, जल व दूध चढ़ाने के लिए शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. इसे लेकर रविवार को दिनभर शिव मंदिरों की विशेष सफाई करायी गयी. साथ ही शिव मंदिरों की रंगाई-पुताई कर उसे आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. कहीं-कहीं शिव मंदिरों को रंगीन बल्वों से भी सजाया गया है. इनमें शहर के पुलिस लाइन स्थित डाकेश्वर महादेव मंदिर, मुंडेश्वरी मंदिर स्थित शिवलिंग, बुढ़वा महादेव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गयी है. ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव को बेलपत्र व जल अर्पित करने से प्रसन्न हो जाते हैं. सावन माह में शिव भक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं. कहीं, कांवर यात्रा निकाली जाती है, तो कहीं भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है