रामगढ़.
रविवार को दोपहर करीब तीन बजे पुलिस ने थाना क्षेत्र के जलदाहा चेकपोस्ट के पास 54 लीटर शराब के साथ एक बाइक सवार को गिरफ्तार किया़ वहीं, बाइक को भी जब्त कर लिया़ गिरफ्तार धंधेबाज थाना क्षेत्र के कांही गांव निवासी सुनील कुमार उर्फ शेरू है. पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक शराब की खेप लेकर जलदाहा चेकपोस्ट के रास्ते आ रही है. पुलिस ने 54 लीटर शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया़ यह जानकारी प्रभारी थाना अध्यक्ष राजू कुमार ने दी है. गिरफ्तार आरोपित को मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत भेजा जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है