23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अखलासपुर बस स्टैंड के पास लगे जाम से लोग रहे परेशान

KAIMUR NEWS.सोमवार को भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर अखलासपुर बस स्टैंड के समीप वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में आधे घंटे तक मुख्य सड़क और अखलासपुर बाइपास रोड बुरी तरह से जाम हो गया.

भीषण गर्मी और धूप से जाम में फंसे वाहन चालक व राहगीर रहे परेशान

प्रतिनिधि, भभुआ सदर

सोमवार को भभुआ-मोहनिया मुख्य सड़क पर अखलासपुर बस स्टैंड के समीप वाहनों को ओवरटेक करने के चक्कर में आधे घंटे तक मुख्य सड़क और अखलासपुर बाइपास रोड बुरी तरह से जाम हो गया. जिससे कड़ी धूप और गर्मी से वाहन पर सवार लोग और पैदल यात्री जाम में फंसकर परेशान रहे. कई यात्री तो जाम की वजह से पैदल ही गंतव्य की ओर निकल गये. तो कई कड़ी धूप से बचने के लिए अपना मार्ग बदलने को मजबूर हो गये. दरअसल सोमवार को सुबह 11.30 बजे अखलासपुर बस स्टैंड के सामने भभुआ – मोहनिया मुख्य सड़क पर वाहन चालकों के बीच मची आपाधापी के चलते लगभग आधे घंटे तक जाम लग गया. वहीं इससे निजात दिलाने के लिए न तो कोई स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी दिखे और न ही कोई पुलिसकर्मी, जिसके कारण जाम से निकलने के लिए लोगों को खुद ही अपना रास्ता ढूंढना पड़ा. हालांकि कुछ समझदार लोगों के आगे आने के बाद जाम हटा और फिर ट्रैफिक सुचारू हो सका.

ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने से अक्सर लगता है जाम

गौरतलब है कि, बाइपास सड़क के चलते अक्सर अखलासपुर बस स्टैंड के समीप जाम लगा रहता है. लोगों को जाम से बचाने के लिए या यातायात सुचारू रूप से जारी रखने के लिए न तो स्टैंड में पुलिस का इंतजाम है और न ही ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था है. मनमानी के चलते अक्सर अखलासपुर स्टैंड के समीप मोड़ पर जाम लगा रहता है. लोगों ने बस स्टैंड मोड़ पर पुलिस जवान तैनाती करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel