26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सकरी मोड़ पर अतिक्रमण से संकीर्ण हुई सड़क, लगता है जाम

कुदरा-चेनारी मुख्य सड़क पर सकरी मोड़ के पास लगता है जाम

कुदरा.

सिक्स लेन सड़क के किनारे से जाने वाली कुदरा-चेनारी मुख्य सड़क पर सकरी मोड़ के पास तिराहे पर फुटकर दुकानदारों ने अतिक्रमण कर लिया है. इससे सड़क संकीर्ण हो गयी है. सड़क पर ही अतिक्रमण कर दुकानें लगायी गयी हैं. इससे जब दोनों तरफ से कोई वाहन आता है, तो सकरी मोड़ पर जाम लग जाता है. स्थानीय लोग तिराहे से अतिक्रमण हटाने को लेकर वर्षों से प्रशासन से मांग कर रहे है. हालांकि, इसी सड़क से प्रतिदिन आने-जाने वाले अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी जाम में फंसे रहते हैं. लेकिन, अतिक्रमण हटवाना मुनासिब नहीं समझते हैं. स्कूल वाहन हो या निजी वाहन अक्सर जाम में फंसे रहते हैं. दरअसल, यह सड़क कैमूर जिले से रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड को जोड़ते हुए प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गुप्ताधाम जाने का प्रमुख मार्ग है. यहां से उक्त सड़क दुर्गावती जलाशय परियोजना के साथ ही आदि शक्ति माता मुंडेशवरी धाम सोन उच्च स्तरीय नहर मार्ग से होते हुए भगवानपुर सहित कैमूर जिला मुख्यालय तक जाती है. वहीं, सकरी मोड़ पर अतिक्रमण के कारण वाहन सहित राहगीरों को भी हमेशा जाम से जुझना पड़ता है. इधर, लोगों की शिकायत पर कभी कभार थाने की पुलिस अतिक्रमणकारी दुकानदारों को हटाती है, तो पुलिस के हटते ही चाट पकौड़े फास्टफूड सहित ठेला सगड़ी वाले दुकानदार तिराहे मोड़ पर अपनी दुकानें लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर देते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel