25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

kaimur News : एक भी बच्चा विद्यालय से नहीं रहे बाहर, सभी एचएम व शिक्षकों को लेनी होगी जवाबदेही : डीइओ

पहल. स्कूल से ड्रॉप आउट बच्चों का विद्यालय में होगा नामांकन, छह महीनों तक संचालित की जायेंगी विशेष कक्षाएं

भभुआ नगर. जिले के ड्रॉपआउट बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराने व नामांकन के बाद ऐसे बच्चों के लिए छह महीनों तक विशेष वर्ग संचालन करने को लेकर गुरुवार को बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय के सभाकक्ष में एचएम व शिक्षकों का उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया. इसमें ड्रॉप आउट बच्चों के पोषक क्षेत्र वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक शामिल हुए. कार्यशाला का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया़ इधर कार्यक्रम के शुभारंभ के बाद मौके पर मौजूद प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को संबोधित करते हुये जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार ने कहा कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को अपने पोषक क्षेत्र की जवाबदेही लेनी होगी. कि कोई भी बच्चा अनामांकित नहीं रहे और सभी बच्चों को वर्ग सापेक्ष, उम्र सापेक्ष दक्षता प्राप्त हो. साथ ही कहा कि ड्रॉप आउट बच्चों को विशेष हस्तक्षेप कर विद्यालय के मुख्य धारा में जोड़ते हुए वर्ग सापेक्ष दक्षता के लिए शैक्षिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं संचालित करें. उक्त प्रशिक्षण द्वारा में विद्यालय से बाहर के चिह्नित बच्चों को विशेष हस्तक्षेप कर वर्ग सापेक्ष व उम्र सापेक्ष दक्षता देकर विद्यालय में नामांकन कराया जायेगा. साथ ही कहा कि नामांकन के बाद 06 माह तक चिह्नित बच्चों के लिए विशेष कक्षाएं संचालित की जाये

54 विद्यालय के पोषक क्षेत्र में चिह्नित किये गये हैं आउटऑफ स्कूल बच्चे

जिले के 54 विद्यालय के पोषक क्षेत्र में आउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिह्नित किया गया है. इधर, आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान अपने संबोधन में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक तिवारी ने कहा कि जिले में कुल 54 विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में आउट ऑफ स्कूल (अनामांकित) बच्चे चिह्नित हुए हैं. प्रखंड भभुआ, भगवानपुर, अधौरा, चैनुपर, चांद के संबंधित चिह्नित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व एक नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद शिक्षक स्कूल ऑफ आउट बच्चों का विद्यालय में नामांकन करते हुए विशेष कक्षाएं संचालित करें.

शिक्षकों को बच्चों का बेसलाइन टेस्ट करने की दी गयी जानकारी

आयोजित उन्मुखीकरण कार्यशाला व प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को विभिन्न तरह की गतिविधि व तरीके बताये गये. प्रशिक्षण में शिक्षक व प्रधानाध्यापकों को चिह्नित बच्चों का बेसलाइन टेस्ट करने, दक्षता चार्ट भरने की जानकारी दी गयी. आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बरडीहा विद्यालय के शिक्षिका डॉ वंदना व उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौथी के शिक्षक अतुल कुमार द्वारा दी गयी. इस दौरान मौके पर कार्यक्रम सहायक मृत्युंजय शर्मा सहित शिक्षा विभाग के कई कर्मी व 28 विद्यालय के शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel