प्रतिनिधि, भभुआ.
जिले के आइसीडीएस विभाग के प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के तबादला हो जाने के बाद जिले की नयी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अपना योगदान मतदाता सूची के पुनरीक्षण के बाद जिले में देगी. मिली जानकारी के अनुसार आइसीडीएस की वर्तमान प्रभारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना भभुआ की सीडीपीओ सरिता रानी का तबादला दरभंगा जिला में कर दिया गया है. जबकि कैमूर आइसीडीएस का नया जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मुंगेर से आने वाली रेखा कुमारी को बनाया गया है. लेकिन, सरकार स्तर से ही तबादला किये गये इन पदाधिकारियों को मतदाता सूची पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 26 जुलाई के बाद ही नये जिले में अपना योगदान दिये जाने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है