कुदरा.
नगर पंचायत की कुदरा-भभुआ बाइपास सड़क के किनारे जाम नाले की सफाई के लिए नाले को तोड़ा गया. लेकिन, तोड़े गये नाले की मरम्मत नहीं की गयीस. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि नाले के तोड़े जाने से बगल के दुकानदारों को परेशानी हो रही है. स्थानीय, दुकानदारों का कहना है कि उक्त नाले पर ढलाई कर रास्ता बनाया गया था. सफाई के नाम पर नाले पर हुई ढलाई को तोड़ा गया. लेकिन, अब तक नाले की सफाई भी नहीं हुई और न ही नगर प्रशासन की ओर से तोड़े गये नाले की मरम्मत करायी जा रही है. इधर, नाला जाम रहने से बारिश का पानी सड़क पर बह रहा है. इससे लोगों को सड़क से आने-जाने में परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि सड़क किनारे घरों के पानी की निकासी के लिए बना नाला जाम है. नाले की सफाई के लिए लोगों ने अधिकारियों से गुहार लगायी थी. लेकिन, नगर प्रशासन ने उस स्थान पर नाले को तोड़ दिया है, जहां, जाम नहीं है. उनका कहना है कि तोड़े गये नाले की जल्द मरम्मत के लिए वे संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि को आवेदन देकर निर्माण जल्द कराने का आग्रह करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है