भगवानपुर.
शनिवार की दोपहर सरैयां पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह की बाइक एक आवारा कुत्ते से टकरा गयी. इससे वह सड़क पर गिरकर वह घायल हो गये. यह घटना रामगढ़-पड़री (पड़री-पतलोईयां) पथ की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह किसान जितेंद्र सिंह रोपनी करने के लिए मजदूरों को संदेश देने पतलोईयां गांव गये हुए थे, जहां से लौटने के क्रम में उनकी बाइक से एक आवारा कुत्ता सीधे जा भिड़ा, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी व वह गिरकर घायल हो गये. इस घटना के बाद राहगीरों के सहयोग से घायल पूर्व पैक्स अध्यक्ष को उन्हीं के बाइक पर बैठाकर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है