भभुआ सदर.
एनएच दो पर मोहनिया थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप कॉलेज के पास सोमवार को एक अनियंत्रित बस ने इ-रिक्शे में पीछे से टक्कर मार दी. बस की टक्कर से इ-रिक्शा का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल चालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देख उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया़ परिजन उसे सदर अस्पताल, भभुआ लेकर पहुंचे़ इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉ साहिल राज ने भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया. घायल इ-रिक्शा चालक की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के जयपुर गांव निवासी रेकू राम के 28 वर्षीय पुत्र बृजेश कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, इ-रिक्शा चालक रविवार की देर शाम डीड़खिली से सवारी छोड़ कर मोहनिया लौट रहा था़ इसी बीच एनएच दो पर महाराणा प्रताप कॉलेज के पास इ-रिक्शे में यात्री बस ने टक्कर मार दी. इससे इ-रिक्शा पलट गया और चालक घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने हादसे की सूचना चालक के परिजनों को दी़ साथ ही उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मोहनिया लाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है