भभुआ ग्रामीण.
सोनहन थाना क्षेत्र के जदुपुर गांव के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. यह घटना गुरुवार शाम की बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक, घायलों में अधौरा थाना क्षेत्र के दहार गांव निवासी आजाद राम की पत्नी बिंदु देवी व करमचट थाना क्षेत्र के भलुहा गांव निवासी लालमोहर राम की पत्नी कस्तूरबा देवी व इनके पुत्र सुरेंद्र राम बताये जाते हैं. सदर अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों ने बताया कि सभी लोग भभुआ व्यवहार न्यायालय से अपना काम कर अपने गांव भलुहा के लिए बाइक से लौट रहे थे, तभी जद्दूपुर गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी. इससे बाइक पर सवार तीन लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है