28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : महरथा गांव में हुई मारपीट में चार घायल, 13 पर केस दर्ज, सात गिरफ्तार

जमीन पर पिलर लगाने को लेकर बढ़ता गया विवाद, मारपीट में छुट्टी पर आया असम राइफल का जवान बुरी तरह घायल

नुआंव.

थाना क्षेत्र के महरथा गांव में शुक्रवार की देर शाम भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गये. इसमें एक की हालत नाजुक बनी हुई है, जो वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर ने जिंदगी व मौत से जूझ रहा है. उक्त मामले में दोनों पक्ष ने 13 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष से चार लोग, जबकि दूसरे पक्ष से तीन सहित सात आरोपितों को गिरफ्तार कर मोहनिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाने को दिये गये आवेदन में आवेदनकर्ता जयप्रकाश यादव ने बताया है कि उनका छोटा भाई अशोक यादव जो असम राइफल में नौकरी करता है. छुट्टी लेकर कुछ दिनों पहले घर पर खेती कराने के लिए आये हुए थे. इस दौरान नयी खरीदी गयी जमीन पर शुक्रवार की शाम पिलर लगवा रहे थे़ तभी जमीन से सटे बसावन कुशवाहा उर्फ बृहस्पति सिंह, सुशील कुशवाहा, धवन कुशवाहा, पवन कुशवाहा ने कहा कि तुम हमारे जमीन पर पिलर गाड़ रहे हो. इस बात को लेकर फरसा, लाठी-डंडा से हमला कर दिया. फरसे के प्रहार से अशोक बुरी तरह घायल हो गया. इस दौरान बीच बचाव करने आये जयप्रकाश सिंह, बबलू यादव, रामू यादव को भी इन लोगों ने मारपीटकर घायल कर दिया. घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के लिए पहले नुआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया. इसके बाद भभुआ सदर अस्पताल जहां से भी चिकित्सकों ने अशोक की बिगड़ती हालत को देख रेफर कर दिया. इसके बाद उसे बनारस ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया है. जहां वह आइसीयू में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. इधर, दूसरे पक्ष बसावन कुशवाहा ने भी थाने को दिये आवेदन में सात लोगों के ऊपर लाठी डंडे व फरसे से मारपीट कर घायल करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बसावन ने बताया है कि उक्त लोग मेरे घर से सटे जमीन पर पिलर गाड़ रहे थे मना करने पर गाली-गलौज करते हुए मेरे लड़के सुशील कुमार के साथ लाठी डंडे व फरसे से मारपीट की गयी. इससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा. चीख पुकार सुनकर बीच बचाव करने गये मेरे और दो पुत्र बबन व धवन कुशवाहा को भी इन सात लोगों के अलावा नीतीश यादव व मृदुल यादव ने मारपीट करके घायल कर दिया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पहले नुआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लगाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया है.

# क्या कहते हैं थाना अध्यक्षउक्त संबंध में थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने कहा भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्ष से 13 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें एक पक्ष से चार व दूसरे पक्ष से तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर मोहनिया न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. मारपीट में घायल जवान का इलाज वाराणसी में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel