मोहनिया शहर. भले ही सरकार द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधा को लेकर डाॅक्टर की बहाली से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों की बहाली की जा रही है, लेकिन आज भी मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था राम भरोसे है. यहां आयुष चिकित्सक के सहारे पिछले एक माह से ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. शायद पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है जहां ओपीडी बिना एक भी एमबीबीएस डाॅक्टर के संचालित हो रहा है. मालूम हो कि जिले में सदर अस्पताल के बाद मोहनिया का अनुमंडलीय अस्पताल दूसरा बड़ा अस्पताल है. यहा मोहनिया अनुमंडल के मोहनिया प्रखंड के साथ दुर्गावती व कुदरा प्रखंड से भी काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, लेकिन यहां एक आयुष डाॅक्टर के भरोसे ओपीडी चल रहा है. इसके अलावा महिला और शिशु वार्ड में तो एमबीबीस डॉक्टर रहते हैं, लेकिन सामान्य ओपीडी केवल एक आयुष डाॅक्टर के भरोसे चल रहा है जो पिछले एक माह से ड्यूटी कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि इतने बड़े अनुमंडलीय अस्पताल का सामान्य ओपीडी आयुष के सहारे चल रहा है, लेकिन विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस कुव्यवस्था को देखने वाला कोई नहीं है. जबकि, अस्पताल में इस समय मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. # अस्पताल की व्यवस्था पर उठ रहे सवाल मोहनिया अस्पताल में करीब 15 से अधिक एमबीबीएस डाॅक्टर व 27 जीएनएम की तैनाती की गयी है, लेकिन इसके बाद भी आयुष के सहारे ओपीडी चल रहा है, जो सोचनीय विषय है. सबसे अहम बात यह है कि यहां मनमाने तरीके से कर्मी ड्यूटी करते हैं. यहां बार-बार सीएस द्वारा निरीक्षण में कई डाॅक्टर व कर्मी अनुपस्थित पाये जाते हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से इसका कोई भय लोगों ने नहीं है. इससे अस्पताल की व्यवस्था पर बड़े सवाल उठ रहे हैं, जिसे देखने वाला कोई नहीं है. # क्या कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक इस संबंध में मोहनिया अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने पूछे जाने पर बताया ओपीडी में जिस एमबीबीएस डाॅक्टर की ड्यूटी थी, उनका डिप्टेशन भभुआ होमगार्ड बहाली में किया गया है. 30 जून के बाद ओपीडी में आयुष के साथ एमबीबीएस डाॅक्टर भी बैठने लगेंगे. ..अनुमंडलीय अस्पताल में व्यवस्था राम भरोसे, देखने वाला कोई नहीं # अस्पताल में 15 से अधिक एमबीबीएस डाॅक्टर, फिर भी आयुष के भरोसे ओपीडी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है