मोहनिया शहर. स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के कुरियर कर्मी बुधवार को हड़ताल पर रहे. इसके कारण अस्पताल का कुरियर कर्मियों से संबंधित कार्य बाधित रहा. बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में सबसे पहले कुरियर कर्मियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान कर्मियों ने बताया की एक दिन का वेतन विभाग से 90 रुपये दिया जाता हैं. जबकि एक दिन की मजदूरी 350 रुपये मजदूर को मिलता हैं. इसके साथ ही जो मजदूरी बनता हैं. वह भी समय पर नहीं मिलता हैं. इससे काफी परेशानी होती है. बुधवार को कुरियर कर्मियों के हड़ताल से टीकाकरण कार्य प्रभवित हुआ. वहीं, इस संबंध में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि कुरियर कर्मी हड़ताल पर थे, जिन्हें समझाया-बुझाया गया, जो गुरुवार से टीका का उठाव करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है