23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur news. पुलिस के डर से कर्मनाशा नदी पुल से कूदे दो पशु तस्कर, एक की मौत

Kaimur news. यूपी-बिहार बॉर्डर पर नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी पुल से शनिवार की अहले सुबह पशुओं से भरी एक टूरिस्ट मिनी बस एक अन्य वाहन के पीछे से टकरा गयी. इसके बाद पुलिस के भय से बस में सवार दो तस्करों ने 100 फुट की ऊंचाई से पुल से छलांग लगा दी.

कर्मनाशा. यूपी-बिहार बॉर्डर पर नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी पुल से शनिवार की अहले सुबह पशुओं से भरी एक टूरिस्ट मिनी बस एक अन्य वाहन के पीछे से टकरा गयी. इसके बाद पुलिस के भय से बस में सवार दो तस्करों ने 100 फुट की ऊंचाई से पुल से छलांग लगा दी. इससे एक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. मृतक की पहचान यूपी के मिर्जापुर निवासी अरमान अंसारी के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, एक टूरिस्ट बस (डीआइ1वीए9062) में पशुओं को भरकर यूपी से बिहार की तरफ भेजा जा रहा था. टूरिस्ट बस सैयदराजा से आगे बढ़ी, तो नौबतपुर स्थित कर्मनाशा नदी पुल पर एक वाहन के पीछे से टकरा गयी. टक्कर होते ही बस कर्मनाशा नदी पुल पर खड़ी हो गयी. इस दौरान पकड़े जाने के भय से बस में सवार दो पशु तस्करों ने 100 फुट ऊपर से पुल से ही नदी में छलांग लगा दी. काफी ऊंचाई से कूदने और नदी में पड़े पत्थर से पशु तस्कर टकरा गये, जिससे उन्हें काफी गंभीर चोटें आयीं. इनमें एक पशु तस्कर की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरे की हालत गंभीर है. बताया जाता है कि जिस टूरिस्ट बस से पशु तस्करी की जा रही थी, उसके आगे-पीछे लोकेशन देने वाले पशु तस्कर भी चल रहे थे. घटना हुई, तो वे मौके पर रुक गये और घायल पशु तस्कर को अपने साथ ले गये. मृत पशु तस्कर को वहीं छोड़ दिया. सवेरा हुआ, तो आसपास के ग्रामीण शौच कर पानी छूने नदी किनारे पहुंचे, तो एक युवक का शव देखकर सन्न रह गये. सूचना पाकर सैयदराजा व दुर्गावती पुलिस भी मौके पर पहुंची. मुआयना करने के बाद सैयदराजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चंदौली भेज दिया और बस को कब्जे में ले लिया. बस में एक दर्जन से अधिक पशु लोड पाये गये. बस की सीटें हटाकर पशुओं को लोड किया गया था. सैयदराजा थाना प्रभारी बीपी पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान अरमान अंसारी के रूप में हुई है. वह मिर्जापुर का निवासी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel