25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उदयरामपुर में दो पक्ष भिड़े, तीन लोग गिरफ्तार

दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन

दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन

प्रतिनिधि, चैनपुर.

थाना क्षेत्र के उदयरामपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा चैनपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इधर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मारपीट में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में एक पक्ष से उदयरामपुर गांव निवासी लक्ष्मी राय के पुत्र प्रमोद राय एवं दूसरे पक्ष से बिगाऊ यादव के पुत्र प्रिंस कुमार यादव व मोहित यादव के पुत्र गुरु चरण यादव शामिल हैं.

इस मारपीट में पहला आवेदन उदयरामपुर गांव निवासी जितेंद्र राय के पुत्र प्रताप राय ने दिया, जिसमें बताया गया कि वह खड़ौरा से अपने घर जा रहे थे. जब गांव में प्रीतम यादव के घर के समीप पहुंचे, तो इसी समय गांव के ही बजरंगी यादव, प्रीतम यादव, नितेश यादव, अशोक यादव, प्रिंस यादव सहित सात लोग उसे घेर लिये और मारपीट करने लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दौरान शोरगुल सुनकर वहां पहुंचे गांव के अन्य लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और उसकी जान बचायी. इसके बाद परिवार वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. इसी मारपीट में दूसरा आवेदन स्वर्गीय चतुर्थी यादव के पुत्र मोहित यादव ने दिया, जिसमें बताया गया कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठे थे, तो इसी समय गांव के ही प्रमोद राय, प्रताप राय, बेलास राय, सूरज राय एवं अनिल राय आये और गाली गलौज करने लगे. मना करने पर उन लोगों ने उनके पुत्र गुरुचरण यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि दोनों ही पक्षों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel