28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार के धक्के से बाइक सवार दो दर्शनार्थी घायल

शनिवार की शाम भगवानपुर-केवां नहर पथ पर मातर वाले हिस्से में कार के धक्के से माता मुंडेश्वरी का दर्शन कर लौटे रहे बाइक सवार दो दर्शनार्थी घायल हो गये.

भगवानपुर. शनिवार की शाम भगवानपुर-केवां नहर पथ पर मातर वाले हिस्से में कार के धक्के से माता मुंडेश्वरी का दर्शन कर लौटे रहे बाइक सवार दो दर्शनार्थी घायल हो गये. घायल दोनों राकेश कुमार प्रजापति पिता राकेश प्रजापति व विकास कुमार श्रीवास्तव पिता ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव चैनपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी बताये गये हैं. मातर गांव निवासी मेघनाथ केवट ने इस मामले की स्थानीय थाने को जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार माता मुंडेश्वरी का दर्शन पूजन करके अपने घर लौट रहे थे, तभी केवां की ओर से मुंडेश्वरी की ओर तेज रफ्तार में आ रही कार ने दर्शनार्थियों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वे सड़क पर गिरकर घायल हो गये हैं. उन्होंने बताया कि टक्कर काफी जबर्दस्त थी, जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. उन्होंने बताया खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गयी थी, जहां क्षतिग्रस्त कार व बाइक को थाने लाया गया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel