22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: कैमूर में 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराये दो SI, निगरानी विभाग के हाथ ऐसे चढ़े अधिकारी

Bihar News: विजिलेंस टीम द्वारा बुधवार की सुबह भगवानपुर थाने में जाल बिछाया गया और उसके बाद महिला से भगवानपुर थाना परिसर में 40 हजार रिश्वत लेते एएसआई राशिद कमाल और लकी आनंद को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी समीर चन्द्र झा ने बताया कि फिलहाल रिश्वत के रूपयों के साथ पकड़े गये दोनों एसआई से निगरानी की टीम पूछताछ कर रही है.

Bihar News: पटना से आयी विजिलेंस की टीम ने कैमूर के भगवानपुर थाने में तैनात दो सब इंस्पेक्टर को 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. दोनों सब इंस्पेक्टर भगवानपुर थाने के एसआई राशिद कमाल और लकी आनंद बताये जाते हैं. स्टेट विजिलेंस टीम के सात सदस्यीय टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी समीर चन्द्र झा ने बताया कि कैमूर जिले के भगवानपुर थानाक्षेत्र के परमालपुर गांव की रहनेवाली महिला ने पटना विजिलेंस में शिकायत दर्ज करायी थी कि भगवानपुर थाने में उनके एक रिश्तेदार को एससी/एसटी केस में दर्ज हुए मामले में गिरफ्तारी से बचाने और मदद करने के नाम पर थाने में तैनात एसआई राशिद कमाल और लकी आनंद द्वारा 40 हजार रुपये रिश्वत मांगा जा रहा है.

टीम में कौन-कौन थे शामिल

महिला के शिकायत पर निगरानी थाना पटना में कांड संख्या 128/2025 दर्ज किया गया था. मामले का सत्यापन करने की जिम्मेवारी निगरानी के एएसआई मणिकांत सिंह को सौंपी गयी, जांच में मामला सत्य पाया गया. इसके बाद एक सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जिसमें उनके अलावे डीएसपी पवन कुमार झा, मिथलेश कुमार, इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद, एएसआई मणिकांत सिंह , एएसआई कुमार रितेश, राकेश कुमार, पीटीसी रणधीर कुमार, मनोज कुमार,अंकित कुमार थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले ASI

एएसआई मणिकांत सिंह ने बताया कि एसटी/एससी केस के अनुसंधानकर्ता राशिद कमाल थें, जिनके द्वारा कुल 40 हजार रुपयों की मांग की जा रही थी, पैसे की लेनदेन की मध्यस्थता सब इंस्पेक्टर लकी आनंद कर रहे थें. बुधवार की सुबह भगवानपुर थाने में भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार भी पहुंचे थें, जिनके साथ वार्ता कर निगरानी एनिमेशन ब्यूरो के पदाधिकारी आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटे थें.

इस दौरान थाने में पहुंचे कुछ फरियादियों के बताए अनुसार उक्त दोनों हीं पुलिस पदाधिकारियों को घुंस लेते रंगे हाथ पकड़ने के दौरान उनकी गिरफ्तारी करने में निगरानी ब्यूरो की टीम ने मामूली बल का भी प्रयोग किया, हालांकि विजिलेंस टीम के उपाधिक्षक शमीरचंद्र ने दोनों हीं सब इंस्पेक्टरों के गिरफ्तारी के लिए बल प्रयोग किए जाने वाली बात से इंकार किया. पूछताछ के बाद दोनों एसआई को निगरानी टीम पटना ले गई, वहीं टीम बता रही थी कि पटना जाने से पूर्व कुछ देर तक भभुआ सर्किट हाउस में भी रुकेगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर सख्त कार्रवाई, एक साल में 1705 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, 63 रद्द

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel