भभुआ सदर.
सोमवार की दोपहर धान की रोपनी करने जा रहीं दो महिलाएं ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं. हादसे के बाद आसपास के लोग घायल दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. घायल महिलाओं का इलाज इमरजेंसी में किया गया. घायल दोनों महिलाओं की पहचान थाना क्षेत्र के बहुवन गांव निवासी उदय प्रसाद की 40 वर्षीया पत्नी सोनी देवी व संतोष धोबी की 35 वर्षीया पत्नी मंजू देवी के रूप में की गयी. सदर अस्पताल में परिजनों ने बताया कि दोनों अपने गांव बहुवन से ट्रैक्टर पर बैठकर धान की रोपनी करने के लिए पंची गांव जा रही थी. ट्रैक्टर जैसे ही पंची गांव के बधार में पहुंचा कि अनियंत्रित हो गया. इससे ट्रैक्टर पर बैठीं दोनों महिलाएं सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है