रामपुर.
प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत 12 विद्यालयों के एचएम के द्वारा यू-डायस प्लस पोर्टल पर प्रोग्रेसन का कार्य पूर्ण नहीं करने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्विनी आनंद ने 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने पर पत्र के माध्यम से विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय ने गुरुवार को बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में विगत 22 जून से विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का यू-डाइज प्लस पोर्टल पर प्रोग्रेशन करने का कार्य प्रारंभ किया गया था. जिसे लेकर प्रतिदिन कार्यालय के वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से भी प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया जा रहा है. साथ ही विगत 24 जून को आयोजित गुरु-गोष्ठी में सभी को इसे शत-प्रतिशत पूर्ण करने के लिए प्रशिक्षित भी किया जा चुका है. लेकिन, इसके बावजूद प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुकुड़ा, मध्य विद्यालय बड़कागांव, श्री नेहरू प्लस टू उच्च विद्यालय नौहट्टा, अपग्रेडेड हाइ सेकेंडरी स्कूल भीतरीबांध, बीएसजीएन स्कूल जलालपुर, उच्च मध्य विद्यालय अहिरांव, उएमएस तेंदुआ, अपग्रेडेड हायर सेकेंडरी स्कूल सिसवार, अपग्रेडेड हायर सेकेंडरी स्कूल सबार, यू.एम.एस. झाली व अपग्रेडेड हाइ सेकेंडरी स्कूल अमाव सहित कुल 12 विद्यालयों के द्वारा अभी भी उक्त कार्य को पूर्ण नहीं किया गया है. जिसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तेजस्विनी आनंद ने कहा है कि इस तरह बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के प्रोग्रेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण/कार्य प्रारंभ नहीं करना दर्शाता है कि संबंधित विद्यालयों के द्वारा अपने उच्चाधिकारी और विभाग के आदेश की अवहेलना की जा रही है, जो बहुत ही चिंताजनक है. संबंधित विद्यालय का यह कृत्य उनके मनमानेपन एवं स्वेच्छाचारिता को परिलक्षित करता है. साथ ही कहा है कि उक्त विद्यालयों के एचएम द्वारा 24 घंटे के अंदर कार्य पूर्ण नहीं करने पर पत्र के माध्यम से विभागीय कार्रवाई केलिए उच्चाधिकारी को प्रतिवेदित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है