24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए 1.95 लाख पशुओं को लगेगा टीका

जिले की सभी पंचायतों में घर-घर होगा नि:शुल्क टीकाकरण

भभुआ सदर.

मंगलवार को जिला पशुपालन कार्यालय में जिले में गौवंश को लंपी स्किन डिजीज से बचाव के लिए एक पखवारे तक चलने वाले नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया. मंगलवार को अभियान का उद्घाटन जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर अन्य वरिष्ठ पशु चिकित्सक और पशुपालक मौजूद रहे. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि लंपी स्किन डिजीज एक अत्यंत घातक और संक्रामक रोग है, जो विशेषकर गाय और अन्य गौवंशीय पशुओं में फैलता है. इस रोग में त्वचा पर गांठें बन जाती हैं. बुखार आता है और कई मामलों में पशुओं की मृत्यु भी हो जाती है. इसलिए इसका प्रमुख और कारगर उपाय समय पर टीकाकरण ही है. अभियान की शुरुआत के साथ ही जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए हर पंचायत में घर-घर जाकर टीका लगाने की योजना बनायी है. यह टीकाकरण पूर्णत: निशुल्क होगा और इसके लिए प्रशिक्षित टीका कर्मियों की टीम गठित की गयी है, जो संबंधित पशु चिकित्सकों की निगरानी में कार्य करेंगी. जिला पशुपालन पदाधिकारी के अनुसार जिले में कुल 1,95,900 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है और इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए जिले के 11 प्रखंडों से कुल ग्यारह पशु चिकित्सकों की देखरेख में सैकड़ों प्रशिक्षित टीका कर्मियों को लगाया गया है. ये कर्मी सभी पंचायतों में भ्रमण कर पशुपालकों से संपर्क कर टीकाकरण सुनिश्चित करेंगे. इस अभियान में पशु शल्य चिकित्सक, सहायक कुक्कुट पदाधिकारी, तकनीकी सहायक, और स्थानीय पशुपालकों की भागीदारी भी अहम की गयी है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने ग्रामीण स्तर पर मुखिया, वार्ड सदस्य, पशु सेवक और स्वयंसेवी संगठनों की सहायता से इसे जनांदोलन का रूप देने का निर्णय लिया है. पशुपालकों से भी अपील की गयी है कि वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं और नजदीकी पशु चिकित्सक या ग्राम पंचायत से संपर्क बनाये रखें. बीमारी के शुरुआती लक्षणों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए तत्काल चिकित्सकीय सलाह लेने का भी आग्रह किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel