कुदरा.
प्रखंड मुख्यालय के एनएच-19 पर रॉन्ग साइड से वाहनों का परिचालन बेरोक टोक के हो रहा है. सड़क पर अक्सर हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद भी लोग लापरवाह और प्रशासन बेफिक्र है. दरअसल आरओबी से सकरी गांव तक रॉन्ग साइड से दौड़ते तेज रफ्तार वाहनों के कारण एनएच सड़क पर पैदल चलना भी जानलेवा हो गया है. मालूम हो कि राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क के क्राॅसिंग पर हो रही दुर्घटनाओं के चलते आरओबी के नीचे व व्यापार मंडल कार्यालय के पास स्थित क्राॅसिंग को पूर्व में एनएचएआइ ने बंद कर दिया है. इससे अब भभुआ व परसथुआ की ओर से आनेवाले वाहनों को पूरब की तरफ जाने के लिए एक किलोमीटर पश्चिम जाकर बिहार बीज निगम के पास स्थित क्रॉसिंग से सड़क पार करना पड़ता है. इसका नतीजा होता है कि वाहन चालक कम दूरी व जल्दीबाजी के चलते बीज निगम की क्राॅसिंग तक जाने के बदले रॉन्ग साइड से होकर वाहन सकरी गांव के पास स्थित क्राॅसिंग से सड़क पार करते हैं. इसके चलते मुख्य सड़क के दक्षिणी लेन से दोनों तरफ से वाहनों के आने-जाने से अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन, प्रशासन रॉन्ग साइड से गुजर रहे वाहनों को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसका नतीजा है कि कुदरा आरओबी से सकरी गांव के क्रॉसिंग तक अक्सर हादसे होते रहते हैं. इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि आरओबी के पास पुलिस की ड्यूटी लगायी जायेगी, ताकि एक भी वाहन विपरीत दिशा से सकरी की तरफ न जाएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है