मंत्री ने नल जल योजनाओं की जांच कर जल्द कार्रवाई का दिया आश्वासन
कुदरा.
प्रखंड क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों में लगी नल जल योजनाएं बंद पड़ी है, जबकि कई योजनाओं से ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है, जिससे ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. उक्त मामले को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक जन विकास अभियान समिति के संयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ टुनटुन सिंह ने पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में प्रखंड क्षेत्र में बंद व खराब नल जल योजनाओं की जांच कर उसकी मरम्मती कराने गुहार लगायी है. जिसमें प्रखंड की मेउड़ा पंचायत, डेरवा, पचपोखरी, सकरी, नेवरास, चिलबिली, देवराढ़ सहित कई पंचायतों में नल जल की स्थिति बदहाल बतायी गयी है. इस संबंध में धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंत्री ने कहा कि बंद व खराब नल जल योजनाओं की जांच कराकर जल्द ही ठीक करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी, जिससे लोगों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी न पड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है