27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डुमरकोन पंचायत में शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

KAMIUR NEWS.पूरे प्रदेश में पांच अप्रैल 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है. पुलिस लगातार शराब कारोबारी, धंधेबजों व पियक्कड़ों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.

सरपंच के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने थाने में आवेदन देकर की कार्रवाई की मांग

भभुआ.

पूरे प्रदेश में पांच अप्रैल 2016 से ही शराबबंदी कानून लागू है. पुलिस लगातार शराब कारोबारी, धंधेबजों व पियक्कड़ों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. लेकिन, कैमूर पहाड़ी पर स्थित डुमरकोन पंचायत में शराब बनाने व बेचने का कार्य बदस्तूर जारी है. इससे परेशान महिला-पुरुषों ने सरपंच रामविलास सिंह के नेतृत्व में सोमवार को चैनपुर थाने पहुंचकर शराब बनाने व बेचने के कार्य पर रोक लगाने के लिए आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि पंचायत के अलग-अलग गांव में चल रहे शराब बनाने और उसकी खरीद बिक्री के कारण माहौल खराब हो रहा है, जो की परेशानी का बड़ा कारण है.

गांव का माहौल हो रहा खराब

पंचायत के लोगों के साथ चैनपुर थाना पहुंचे सरपंच रामविलास सिंह ने कहा कि पंचायत में चल रहे शराब के कारोबार के कारण गांव का माहौल खराब होते जा रहा है. क्षेत्र के लोग नशा के शिकार होते जा रहे हैं, जिस पर लगाम लगाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि यदि शराब की खरीद-बिक्री को पुलिस प्रशासन के द्वारा रोक दिया जाता है, तो गांव के बच्चों का भविष्य संवारा सकता है. सरपंच ने बताया कि पियक्कड़ शराब पीने के बाद गांव में किसी कार्यक्रम के दौरान बाधा डालने का प्रयास करते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस का वे सहयोग करने के लिए भी तैयार हैं, बस किसी तरह गांव में व पंचायत में शराब बनाने व बेचने का कार्य तरह बंद हो जाये.

शादी-विवाह में भी हो रही परेशानी

सरपंच रामविलास सिंह खरवार ने बताया कि गांव में शादी-विवाह, छेका आदि कार्यक्रम के दौरान लोग पीकर हंगामा करने लगते हैं, जिससे उसे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न होता है. यही हाल रहा तो गांव में शादी के लिए भी कोई नहीं आयेगा. उन्होंने कहा कि पियक्कड़ों का आलम यह है कि अब अगुवा भी गांव तक आने में सोचते हैं. उन्होंने थानाध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि यदि डुमरकोन पंचायत में पुलिस लगातार छापेमारी करें तो शराब बनाने व बेचने वाले पकड़े जायेंगे. इस कार्य में पंचायत के ग्रामीण पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे. सरपंच ने कहा कि थाना के सरकारी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया जाता है तो संपर्क नहीं हो पता है. उन्होंने बताया कि या तो फोन नहीं उठाया जाता या तो नंबर नॉट रीचेबल आता है. सरपंच ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई के बाद ही इस पर लगाम लगाया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इससे संबंधित आवेदन वे एसपी को भी देंगे और उनसे भी कार्रवाई की मांग करेंगे.

शराब की खरीद बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है

थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि डुमरकोन पंचायत के लोगों से मुहर्रम के दिन बात हुई थी और छापेमारी की बात कही थी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगातार शराब की खरीद बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. शराब पीने वालों के विरुद्ध भी पुलिस सख्त है. उन्होंने बताया कि शराब बनाने, बेचने व पीने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी शराब की खरीद बिक्री की जा रही हो, इसकी सूचना तत्काल थाने को दें. पुलिस 24 घंटे लोगों की सेवा में तत्पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel