25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब एप के माध्यम से ग्रामीण दे सकेंगे स्वच्छता का फीडबैक

प्रत्येक घर से लिया जायेगा 30 रुपये प्रति माह स्वच्छता शुल्क

प्रत्येक घर से लिया जायेगा 30 रुपये प्रति माह स्वच्छता शुल्क

प्रतिनिधि, मोहनिया सदर.

प्रखंड स्वच्छता कार्यालय में प्रखंड के सभी स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ जिला सलाहकार संदीप कुमार श्रीवास्तव ने बैठक की, जिसमें उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 का एप लॉन्च हो चुका है. उसे कोई भी ग्रामीण अपने मोबाइल में डाउनलोड कर अपने गांव में स्वच्छता से संबंधित फीडबैक दे सकेगा. इससे आसानी से पता चल सकेगा कि किस पंचायत के किस वार्ड में स्वच्छता कर्मियों ने संतोषजनक कार्य किया है या नहीं. उन्होंने बताया कि यूजर चार्ज, हर घर कूड़ा उठाव, डब्ल्यूपीयू पर सिग्रीगेशन, फाइल संधारण, स्वच्छता श्रमदान साफ-सफाई, संपूर्ण स्वच्छता संकल्प के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारी करने के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व घरों से कूड़ा का उठाव करने के एवज में सभी ग्रामीणों को प्रति घर एक रुपये प्रतिदिन की दर से 30 रुपये प्रतिमाह स्वच्छता शुल्क ग्राम पंचायत को देना होगा. इसके लिए ग्रामीणों को जमा किये गये शुल्क की रसीद भी दी जायेगी. उस राशि से स्वच्छता में लगाये गये इ-रिक्शे व ठेला आदि की मरम्मत का कार्य कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को लेकर पूरी तरह संकल्पित है. किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसीलिए, सभी को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी के साथ करना होगा. उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि स्वच्छता पर्यवेक्षक पूरी ईमानदार से अपने दायित्वों का निर्वाहन करें और साफ-सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करें. इसमें यदि किसी तरह की लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित पर्यवेक्षक पर कार्रवाई होना तय है. उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में स्वच्छता कर्मियों के मानदेय का भुगतान अभी नहीं किया गया है, उनके मानदेय के भुगतान के लिए उप विकास आयुक्त से बात कर जल्द ही भुगतान कराया जायेगा. इस दौरान बैठक में प्रखंड स्वच्छता समन्वयक त्रिलोकी नाथ, स्वच्छता पर्यवेक्षक लीलाधर सिंह, श्रवण कुमार, उषा देवी, अनूप कुमार, मिथिलेश कुमार, अनिता कुमारी सहित कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel