22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किलनी गांव की गली में भरा पानी, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

KAIMUR NEWS.चांद पंचायत के किलनी गांव से निकलने वाली सड़क पर जल़जमाव से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनएच 219 से बनारसी साह के घर होते हुए गांव में यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है.

गांव में आसपास के घरों का पानी नाली में ही बहता है, नहीं है निकासी की व्यवस्था

प्रतिनिधि, चांद.

चांद पंचायत के किलनी गांव से निकलने वाली सड़क पर जल़जमाव से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एनएच 219 से बनारसी साह के घर होते हुए गांव में यह स्थिति पिछले कई दिनों से बनी हुई है. दरअस आसपास के घरों का पानी बहकर इसी गली बहता है, जिसकी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों व शौचालय से निकलने वाला पानी सड़क पर जमा रहता है. ऊपर से बारिश के बाद यहां पानी का जमाव अधिक हो जाता है. ऐसे में इस पानी में से होकर बच्चे पढ़ने के लिए जाते हैं व ग्रामीण भी उसी रास्ते से आते जाते हैं.जिन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि इस गली से जल निकासी के लिए अंचल कार्यालय से मापी भी करायी गयी, परंतु उसकी कोई रिपोर्ट नहीं दीस गयी, जिसके चलते गली की मरम्मत व नाली निर्माण नहीं हो पा रहा है. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं और बार-बार पंचायत व प्रखंड कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीण राकेश कुमार, दिवाकर गुप्ता और अमीरचंद साह ने बताया कि गली में गांव का पानी इसी गली में आता है. निकास नहीं होने के कारण गली में पानी भरा रहता है. इसे लेकर शासन प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है.

पंचायत समिति से यह कार्य योजना ली गयी: बीडीओ

इधर, इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चांद मोहम्मद हदीद खान ने कहा कि पंचायत समिति से यह कार्य योजना ली गयी है. प्रखंड प्रमुख से पता करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel