मोहनिया सदर. इस बार मिरगिसरा नक्षत्र में ही दुर्गावती मुख्य नहर में पर्याप्त पानी छोड़े जाने से कुदरा, मोहनिया व दुर्गावती प्रखंड के किसान जिनके खेतों का पटवन उक्त नहर से होता है, वह काफी खुश हैं. समय से मुख्य नहर व उससे जुड़ी वितरणियों में पानी आने से धान के बिचड़ों को बचाने में काफी सहूलियत होगी. यदि इसी तरह लगातार नहर से पानी मिलता रहा तो प्रत्येक वर्ष की अपेक्षा इस बार समय से धान की रोपनी हो सकेगी. हर बार मुख्य नहर में समय से पानी नहीं आने की वजह से धान की रोपनी प्रभावित होती थी. उक्त नहर से लगभग 19 हजार हेक्टेयर भूमि में लगी फसलों का पटवन किया जाता है. नहर में तो पर्याप्त पानी उपलब्ध है, लेकिन बिचड़े तैयार नहीं होने की वजह से अभी रोपनी की शुरुआत नहीं की जा सकती है. # बिचड़े के पटवन के लिए मिल रहा पर्याप्त पानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है