रामपुर… प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खरेंदा पंचायत के बेलांव से पुनाव जाने वाले दर्जनों गांव के रास्ते में भोरेया गांव के बिसनपुर टोला की मुख्य सड़क पर हो रही तीन दिनों से रुक रुक कर झमाझम बारिश से लगभग 20 के 30 फुट में एक फुट जलजमाव बना हुआ है, जिसके कारण लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक बुधी राम हजाम ने बताया स्थिति यह हो गयी है कि कई बार बाइक सवार अपने परिवार के साथ गड्ढे में गिर यही से वापस लौट जा रहे हैं. पहाड़ी के गोद में बसे दर्जनों गांव के लोगों का जिला मुख्यालय, बेलाव बाजार, थाना, प्रखंड मुख्यालय व अंचल जाने का मुख्य मार्ग है, परंतु इस पर जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी का कोई ध्यान नहीं है. दो वर्ष पहले यहां पर पक्के नाली का निर्माण कराया गया है, जो रोड से एक फुट ऊंचा बनाया गया था, वह भी ध्वस्त हो चुका है. इससे अगल-बगल के घरों का नाली का गंदा पानी रोड पर ही बहता है. इस जलजमाव का कारण पानी की निकासी और नाली का पूर्व में निर्माण सड़क से ऊपर होना बताया जाता है. सड़क पर ऐसा जलजमाव हुआ है कि झील सा नजारा दिख रहा है. इस टोला के गरजू यादव, बुधराम शर्मा, रुपदेव पासवान ने बताया कि गांव के मुख्य सड़क पर पांच वर्षों से लोगों के घरों का गंदा पानी बहने से जलजमाव हो गया है. जलजमाव में लगभग आधे फिट से अधिक तक गंदा पानी सालों भर भरा रहता है. अभी दो तीन दिन से हो रही झमाझम बारिश के बाद स्थिति और भी खराब हो गयी है. इससे बीमारी फैलने की भी आशंका बनी है. स्कूल जाने में गिर जाते हैं बच्चे यहां अक्सर बच्चे स्कूल जाने में गिर जाते है और उनके कपड़ा गंदे हो जाते हैं. महिलाएं व वृद्ध लोग दिन में तो किसी तरह आते जाते हैं, लेकिन रात में उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. कभी कभी बाइक सवार भी इस जल जमाव का अंदाजा नहीं लगा पाते और फिसल कर गिर जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार खरेंदा पंचायत के मुखिया और अधिकारियों को आवेदन देकर गुहार लगायी गयी, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं की गयी. इस संबंध में खरेंदा पंचायत मुखिया दीपक कुमार ने बताया कि उक्त टोला की मुख्य सड़क पर जलजमाव के बीच पानी की निकासी के लिए लोगों द्वारा जगह भी नहीं दिया जा रहा है. पूर्व में नाली बना था वह भी ध्वस्त हो गया है. नाली पर अतिक्रमण कर घर बना लिया गया है, जिसकी वजह से नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है. लोग जगह देंगे, तब तो पानी का निकासी और नाली का निर्माण कराया जायेगा. …तीन दिनों से हो रही बारिश पर सड़क झील में तब्दील
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है