चांद.
प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होने से बच्चों में काफी उत्साह है. जिन विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों ने विद्यालय में योगदान किया है. उनका विद्यालय में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने स्वागत किया. मालूम हो प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षकों का पद प्रभार में चल रहा था़ इससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन सहित विद्यालय के अन्य विकास कार्यों बाधा पहुंच रही थी़ वहीं, विद्यालयों में नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों के योगदान करने से अनुमान लगाया जा रहा है कि पठन- पाठन की स्थिति में काफी सुधार हो सकता है. साथ ही विद्यालय के विकास कार्यों को भी गति मिलेगी. मालूम हो रविवार को प्रखंड के 43 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया था़ इससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है. साथ ही यह नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों के लिये बड़ी चुनौती भी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है