24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रभात खबर अपराजिताओं को कल करेगा सम्मान, कवि सम्मेलन का लुत्फ उठायेंगे श्रोता

अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर मिसाल पेश करनेवाली महिलाएं होंगी सम्मानित

मोहनिया सदर. 24 अप्रैल गुरुवार की शाम भभुआ में स्थित जगजीवन स्टेडियम में प्रभात खबर की ओर से अपराजिता समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से प्रभात खबर जिले की उन महिलाओं को सम्मानित करेगा, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतर काम किये हैं. प्रभात खबर ने इस कार्यक्रम का नाम अपराजिता इसलिए भी रखा है, क्योंकि अपराजिता का शाब्दिक अर्थ होता है जो कभी पराजित न हो. इस कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक वर्ष होता है और नि:स्वार्थ भाव से उत्कृष्ट काम करनेवाली महिलाओं को सम्मानित किया जाता है. इससे उनके हौसलों को ऊर्जा मिलती है और समाजहित में और बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित होती हैं. कवि सम्मेलन में दर्शक लगायेंगे ठहाके 24 अप्रैल को प्रभात खबर की ओर से भभुआ जगजीवन स्टेडियम में आयोजित होने वाले अपराजिता (महिला सम्मान समारोह) सह कवि सम्मेलन में उपस्थित दर्शन व श्रोताओं का मनोरंजन करने के लिए कवि दिनेश बावरा, शंभू शिखर, पद्मिनी शर्मा व अशोक चारण मौजूद होंगे. इनकी हास्य कविताओं व व्यंग की प्रस्तुति से यहां आनेवाले दर्शकों का भरपूर मनोरंजन होगा. इन कवियों की रचनाएं व प्रस्तुति अक्सर दर्शकों के दिलों को छूती रही हैं. ऐसे में इस कार्यक्रम में आप शामिल होकर अपने परिवार के साथ एक अच्छी शाम बिता सकते हैं. गौरतलब है कि यहां आनेवाले दर्शकों व श्रोताओं की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध भी किये गये हैं. जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे. इस कार्यक्रम के आयोजन में प्रभात खबर के साथ पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों का भी विशेष सहयोग रहेगा. इस कार्यक्रम के आयोजन में इनकी रहेगी विशेष भूमिका प्रभात खबर की ओर से महिलाओं के सम्मान में आयोजित अपराजिता कार्यक्रम के सफल संचालन में एसोसिएट स्पाॅन्सर के रूप में आलोक सिंह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चैनपुर, संदीप कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पैक्स अध्यक्ष ग्राम पंचायत जलालपुर प्रखंड रामपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल जद्दुपुर भभुआ के साथ सहायक स्पाॅन्सर के रूप में मानव भारती हेरिटेज स्कूल चांद, चिल्ड्रेन्स गार्डन स्कूल भभुआ, सीबीएसइ कंपीटीटीव स्कूल मोहनिया, खुशी किड्स प्ले स्कूल मोहनिया, रस्तोगी आभूषण भंडार, जैनेंद्र कुमार आर्य पूर्व सभापति भभुआ, रामधारी सिंह मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज कुदरा, संत लॉरेंट्स इंग्लिश स्कूल एंड हॉस्टल अखलासपुर भभुआ व संजीवनी पब्लिक स्कूल मोहनिया का विशेष योगदान रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel