भभुआ सदर.
चैनपुर के पर्वतपुर गांव में छत से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. यह घटना बुधवार के सुबह 11 बजे की बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक, घायल महिला चैनपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव निवासी नरेंद्र प्रसाद की 47 वर्षीया पत्नी लीलावती देवी बतायी जाती है. वहीं, सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि महिला काम को लेकर छत पर गयी हुई थी. सुबह से ही तेज बारिश के चलते छत भीगा हुआ था. इससे अचानक पैर फिसल जाने से महिला छत से नीचे करकट पर जा गिरी. इसके बाद करकट से नीचे जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए भभुआ के सदर अस्पताल लाया गया, जहां सदर अस्पताल में चिकित्सक द्वारा भर्ती कर महिला का इलाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है