भभुआ नगर.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को शहर के लिच्छवी भवन में भभुआ विधानसभा 2025 कार्यशाला आयोजित की. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट ने किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार व केंद्र सरकार की ओर से लोगों के जनहित में किये जा रहे सभी कार्यों को कार्यकर्ता शहर व गांव घर-घर जाकर कार्यों को बताएं. एनडीए को जिले से लेकर बूथ तक मजबूत बनाने के लिए उपस्थित कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया गया़ इस दौरान कहा गया कि आप सभी लोग यहां से जायें, तो अपना बूथ सबसे मजबूत इस नारे को साथ लेकर कार्य करें. ताकि आने वाले चुनाव में भभुआ विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत मिल सके. आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडे व संचालन जिला महामंत्री संतोष खरवार ने किया. इस दौरान मौके पर संस्कृत बोर्ड के चेयरमैन मृत्युंजय झां, बिहार विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह, भभुआ विधायक भारत बिंद, भभुआ पूर्व विधायिका रिंकी रानी पांडे, कोषाध्यक्ष प्रेम शंकर पांडे, निवर्तमान जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल, विधानसभा प्रभारी दीनानाथ सिंह, विधानसभा संयोजक कृष्णा जायसवाल, जिला महामंत्री चन्द्रभान सिंह पटेल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश चौबे, रघुवंश राम सहित कई अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है